घर बनाते समय कुछ ख़ास बातों का रखें ध्यान सालों साल तक सुरक्षित रहेगा घर
शहर हो या गांव हर किसी का सपना होता है कि वह अपने घर में रहे, लेकिन घर बनाते समय हमें कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान भी रखना होता है जिससे कि हम अपने घर को और मजबूत और अच्छा बना सकें क्योंकि लोग लाखों रुपए खर्च करके भवन निर्माण करते हैं और अगर जरा सी भी भूल हो गई तो लाखो का नुकसान उठाना पड़ता है

अपने घर के निर्माण के समय अगर हम तकनीकी जानकारी से अवगत हो तो अपने घरों को अच्छी तरीके से और कम लागत में बना सकते हैं |अधिकतर लोग इस जानकारी के अभाव से अधिकतम लागत लगाकर भी अपने घरों का सही निर्माण नहीं करा पाते और आगे चलकर मकानों में कुछ समस्या आने लगती है |
घर बनाने में पानी बालू गिट्टी सीमेंट सरिया की गुणवत्ता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है बालू में मिट्टी की मात्रा 3% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए नहीं तो मकान की गुणवत्ता पर असर पड़ता है | मकान बनाने के बाद मकान को भरपूर रूप से तराई होना बहुत जरूरी है वरना मकान में दरार और प्लास्टर में दिक्कत होने लगती है और मसाला बनाते समय हमें उसी पानी का प्रयोग करना चाहिए जो गंदे ना हो जिससे हमारा मसाला खराब ना हो और मकान की मजबूती कमजोर ना हो |
घर बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान :
परिवार की जरूरत के हिसाब से घर का नक्शा बनवाएं
अच्छी गुणवत्ता के सीमेंट और सरिया का इस्तेमाल करें
घर निर्माण में शुद्ध पानी का इस्तेमाल करें
निर्माण के बाद कम से कम 21 दिन तक तराई करना चाहिए
निर्माण से पहले किसी तकनीकी जानकार जैसे कि सिविल इंजीनियर पर जानकारी अवश्य लें
दोस्तों और घर बनाने से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए आप gittimitti.com डॉट कॉम पर संपर्क कर सकते हैं
#गिट्टी, #बालू ,#सीमेंट, #सरिया, #sariya, #cement, #balu, #sand, #cement, #ACC_Cement, #gitti, #badarpur, #balu_ka_rate, #sariya_ka_rate, #gitti_ka_rate, #house, #home_construction, #infrastructure, #buliding_material