top of page

Aggregate rate in Bihar गिट्टी का मचा हाहाकार: जाने नार्थ बिहार में आज का रेट


घर बनाना के लिए अभी काफी मुश्किल समय हैऔर लोगों को अपने घर बनाने में पसीने छूट रहे हैं. सामान के कीमत में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. किसी प्रकार से कीमत पर नियंत्रण नहीं पाया जा रहा. गृह निर्माण सामग्री विक्रेता सिरे से कीमत को नियंत्रित होने की बात को खारिज कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि रोजाना बढ़ रहे कीमत का एक मात्र कारण सरकार की नीति है |


आलम यह है कि पिछले दस दिन के भीतर गिट्टी और बालू के रेट में बीस फीसदी तक बढ़ोतरी हो गयी है. जिस वजह से लोगों को घर बनाने में काफी परेशानी बढ़ गया है. इसका असर सीधे तौर पर विकास योजनाओं पर भी पड़ रहा है.पिछले दस दिन में गिट्टी व बालू के बढ़ोतरी हो जाने की बजह से जहां इस कारोबार से जुड़े लोगों के व्यवसाय पर असर पर रह है. वहीं घर निर्माण के काम भी प्रभावित हो गया है.

बिल्डिंग मेटेरियल के कारोबारी दिलीप सिंह व राजू अंसारी ने बताया कि 20 मई तक जिस बालू की कीमत 65 रुपये प्रति सीएफटी बिकता था, वहीं बालू अभी नब्बे रुपये का बिक रहा है. जबकि जहानाबाद के बालू 55 रुपये सीएफटी बिकता था. वह 75 रुपये प्रति सीएफटी बिक रहा है. इसी प्रकार जमुई बालू 55 रुपये के बदले 65 रुपये प्रति सीएफटी बिक रहा है |


एक नंबर ईंट की कीमत


ईंट व्यवसायी कैलाश राजपाल ने बताया कि अभी एक नंबर ईंट का कीमत 16.5 हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली हो गया है. पिछले साल 14 500 रुपये हजार बिकता था. श्री राजपाल ने बताया कि बिल्डिंग मेटेरियल के सामान में हुआ इजाफा के बजह से ईंट की बिक्री पर भी प्रभाव पड़ा है. भवन निर्माण में लगे राजीव झा ने बताया कि सामान की कीमत में अचानक हुआ बढ़ोतरी के बजह से अभी काम को रोक दिया गया है.


सरिया का रेट


दोस्तों सरिया का रेट पिछले २ हफ्तों से कम हुआ है लेकिन अब भी यह रेट आम आदमी के जेब से बहार है | बिहार में जिंदल स्टील का रेट निचे दिए गए चार्ट में देखे | वही कामधेनु सरिया 73 रूपए प्रति किलो बिक रहा है



Rate of TMT Bars (Sariya) in Bihar

Brands

Jindal Panther

Tata Tiscon

6mm

264

267

8mm

455

457

10mm

698

702

12mm

993

994

16mm

1766

1759

20mm

2760

2765

25mm

4302

4310







4 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
bottom of page