top of page

Balu rate in Bihar/ Sand rate in Bihar : बालू हो गया है महंगा, घर बनाने में आ रही मुसीबत

मित्रों, यदि आप घर बना रहे हैं या बनाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगा | सरिया और सीमेंट की कीमतों में गिरावट आयी है और आने वाले दिनों में और होने की संभावना बताई जा रही है |


दोस्तों मानसून में निर्माण कार्य थोड़ा सुस्त पड़ने लगता है जिससे इसमें इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं की डिमांड में कमी आने लगती है और इसका दाम गिरने लगता है | सरिया (sariya price ) की बात करे


तो पिछले 3 महीनो में इसके दाम में काफी गिरावट आयी है | ब्रांडेड सरिया जैसे टाटा टिस्कों , जिंदल पैंथर की बात करे तो इसका दाम 100 प्रति किलो के पार हो गया था जो की अब 75 -80/ प्रति किलो पर मिल रहा है वही बी ग्रेड सरिया की बात करे तो इसका दाम गिर कर 65 रुपये प्रति किलो आ गया है | वही सीमेंट के दाम में भी कमी


आयी है | सीमेंट के दाम में प्रति बैग 30 -40 रूपए की कमी आयी है |


हालाँकि गिट्टी और बालू की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है | बालू की कीमत दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और पिछले 20-25 दिन मे इसकी कीमत 60 सेर 85 प्रति CFT पहुंच गयी है | बालू खनन में रोक लगने की वजह से बालू की सप्लाई काफी प्रभावित हुई है और मंडी में बालू की कमी हो गयी है | आपको बता दे की बालू की कमी अभी सितम्बर तक रहने वाली है और इसके दाम में और भी उछाल आ सकता है | वही झारखण्ड में प्रशासनिक कार्यवाही के कारण गिट्टी भी मंडी में कम पहुंच रही है और इससे पिछले 3 महीने में इसका


दाम 70 से 130 प्रति CFT पहुंच गयी है | हालाँकि गिट्टी के दाम में भी गिरावट आयी है और ये 130 से 115 प्रति cft पर अभी बिक रही है |


आप gittimitti.com से बालू, गिट्टी, सीमेंट, सरिया आदि घर बैठे उचित मूल्य पर खरीद सकते हैं | गिट्टीमिट्टी.कॉम पर जाने के लिए निचे क्लिक करे

#sariya, #balu, #balu_ka_rate, #sariya_ka_rate, #gitti, #gitti_ka_rate, #cement, #Ultratech_cement, #ACC_GOLD_Cement, #dalmia_cement, #lafarge,#birla_plus, #sand, #koilwar_balu, #Arah, #Patna, #samastipur, #darbhanga, #construction,



17 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
bottom of page